NOIDAआम आदमी पार्टी जेवर विधानसभा की कई महत्वपूर्ण बैठके आयोजित


रामजी पांडे/नोएडा:आज रविवार 12 सितंबर को आम आदमी पार्टी की जेवर विधानसभा के गांव खेरली हफीजपुर-दनकौर, धनौरी कला, व ठसराना में अलग-अलग बैठक की व कई नए लोग पार्टी में शामिल हुए व इसके अलावा कई लोगों को पार्टी में  महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गयी।

सभी बैठकों को जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने सम्बोधित किया उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार की नीतियों से अवगत कराया। जिला महासचिव  संजीव निगम ने मंच संचालन किया। जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह नए शामिल लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। इन कार्यक्रमों में जिला कार्यकारिणी सदस्य वीरेन चौधरी, जेवर अध्यक्ष मुकेश प्रधान,पूनम सिंह,रहीश ठाकुर,राधा प्रजापति, श्रेष प्रधान,लोकेश भाटी,सुरेश प्रधान, शाहरुख, सदाकत,शाहिद, असलम व इसरार,नवल प्रजापति, बाबू खान आदि मौजूद रहे।