noida नोएडा में अपने कार्यकर्ताओं को दीवाल घड़ी बांटेगी कांग्रेस

रामजी पांडे/नोएडा व्यूरो :अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश अवाना एडवोकेट  के कार्यालय पर शहर अध्यक्ष शहाबुदीन के नेतृत्व में नोएडा विधानसभा 61 के सभी 602 बुथ पर गाँव व सभी 105 सैक्टर अध्यक्षों के साथ 9 ब्लाक अध्यक्षों को वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओँ को तमाम पदाधिकारियों को 1100 सौ दीवाल घड़ी प्रदान करने का संकल्प लिया गया दीवाल घड़ी के माध्यम से परिवर्तन का संकल्प कांग्रेस ही विकल्प के नारे को सार्थक करने के लिये दिनेश अवाना एडवोकेट ने बताया कि घर घर जाकर तमाम साथियों को "दीवाल घड़ी" वितरण कर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने का कार्य करने जा रहे है कल से सभी को घड़ी वितरण कर अपनी नेता आदरणीय प्रियंका जी के संघर्ष को मजबूत करने का कार्य शुरु किया जायेगा इस दौरान शहर अध्यक्ष शहाबुदीन,अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य दिनेश अवाना व राजकुमार भारती,पीसीसी सदस्य नोएडा उपाध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा,प्रदेश सचिव हसमत राणा,वरिष्ठ समाजसेवी यशपाल अवाना,ब्लाक अध्यक्ष जावेद खान,ब्लाक अध्यक्ष रणवीर भाटी,जिला अध्यक्ष एनएसयूआई राजकुमार मोनू,जिला उपाध्यक्ष विरेन्र्द मुखिया,महासचिव नरेन्द्र भाटी,परवीर लोहिया,सचिव रामचन्द्र गुप्ता,शहर अध्यक्ष सोशल आउट रीच जीशान चौधरी,ज्योतिपाल,गुलफाम नेता,असरफ सैफी,अंकित पाठक,आशिफ मंसूरी,इरफान,राहुल भारती,वेदपाल सिंह,राजू,सुभाष,देवा भाटी,हैप्पी अवाना,रिशब कुमार,गुलशन,आदित्य आदि साथी उपस्थित रहे।।