बदायूं - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन आयुक्त कार्यालय लखनऊ के सड़क सुरक्षा जनजागरूकता के वर्चुअल कार्यशाला का राजकीय महाविद्यालय बदायूं में लाइव प्रसारण कर स्वयंसेवियों को प्रशिक्षित किया गया। वर्चुअल कार्यशाला से जुड़कर एनएसएस स्वयंसेवियों के साथ अन्य छात्र छात्राओं ने भी सड़क सुरक्षा से संबंधित नई तकनीकी का अध्ययन किया। वेबेक्स प्लेटफॉर्म पर आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला में दोपहिया और चारपहिया वाहनों के चलाने के नूतन तौर तरीकों से परिचित कराया गया।दुर्घटना की स्थिति में तात्कालिक प्राथमिक उपचार के साथ टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया गया।कार्यशाला में परिवहन नियमो के उल्लंघन करने पर दिए जाने वाले दण्ड और एक्ट की भी चर्चा की गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल,इग्नू समन्वयक डॉ संजीव राठौर और डॉ सचिन राघव ने कार्यशाला में बताए गए सड़क सुरक्षा की नई तकनीकी का विश्लेषण कर छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि वे आम जनता को इसके लिए जागरूक करें। जिला सहायक परिवहन अधिकारी सोहेल अहमद ने कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों और छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ नीरज कुमार,डॉ मिथिलेश, डॉ दिलीप बर्मा,डॉ संजय कुमार,डॉ राजधारी यादव,डॉ ज्योति विश्नोई,राजेश कुमार सिंह,मेहरून्निसा, राखी,एकता सक्सेना,अंशुल कुमार, दीक्षा सक्सेना,अपसार गाजी,अमन सक्सैना,एकता सक्सेना,सान्या गुप्ता, गीतांजलि,अर्जुन सिंह,शीतल गौतम, संजना चौहान, वर्षा आदि उपस्थित थे।