नोएडा विधानसभा के लिए कांग्रेस पार्टी कार्यालय में तीन आवेदन आए -शहाबुदीन
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निदेशानुसार नोएडा विधानसभा 61 के लिए महानगर पार्टी कार्यालय तीन आवेदन आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय विचार विभाग संयोजक तरुण भारद्वाज , पूर्व महानगर अध्यक्ष व प्रदेश सचिव मुकेश यादव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महासचिव लियाकत चौधरी ने सेक्टर 10 स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन को नोएडा विधानसभा 2022 के लिए आवेदन पत्र भरकर 11000 शुल्क के साथ जमा करा दिया इन सभी लोगों ने कहा कि प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में दिनांक 29 सितंबर 2021 को मेरठ में ऐतिहासिक रैली होगी जिसमें नोएडा से हजारों की तादाद में कार्यकर्ता जाएंगे कांग्रेस पार्टी नोएडा विधानसभा में जनहित मुद्दों को कांग्रेस पार्टी उठाती रही है, पार्टी मौका देगी तो पूरी मज़बूती के साथ नोएडा विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन, महासचिव यतेंद्र शर्मा, महासचिव विक्रम चौधरी, महासचिव इंद्रजीत तिवारी, पीसीसी सदस्य सत्येंद्र शर्मा, प्रेम शाह, प्रवेज, सुभाष सोनी ,कनिका , वीरेंद्र गर्ग, मनोज त्यागी, विपिन मल्होत्रा, एसके जिंदल, विवेक कुमार, विवेक मिश्रा ,आदित्य, विमल, अंजली ,अशोक जैन,दिलखुश यादव, रमा यादवसहित साथी मौजूद रहे।