नई दिल्ली:रक्षा सचिव श्री अजय कुमार ने 17 सितंबर 2021 को मुख्यालय दक्षिणी नौसेना कमान (मुख्यालय एसएनसी) का दौरा किया। रक्षा सचिव के साथ नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे और वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) श्री संजीव मित्तल भी मौजूद थे। उन्होंने मुख्यालय दक्षिणी नौसेना कमान में विभिन्न प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों का दौरा किया और स्वदेशी विमान कैरियर (आईएसी) की प्रगति की समीक्षा के लिए इसका भी मुआयना किया। रक्षा सचिव के समक्ष स्वदेशी ऑक्सीजन रिसाइक्लिंग प्रणाली का प्रदर्शन किया गया और दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा शुरू की गई विभिन्न पर्यावरण परियोजनाओं से अवगत कराया गया। रक्षा सचिव ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ दक्षिणी नौसेना कमान वाइस एडमिरल ए के चावला से भी मुलाकात की और दक्षिणी नौसेना कमान से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
रक्षा सचिव का दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय का दौरा
प्रविष्टि तिथि: 17 SEP 2021