माकपा दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी का त्रिवार्षिक सम्मेलन विशाल जनसभा के साथ हुआ शुरू- गंगेश्वर दत शर्मा

 दिल्ली, कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी एवं सांप्रदायिकता के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी का त्रिवार्षिक सोलहवां राज्य सम्मेलन अंबेडकर भवन रानी झांसी रोड नई दिल्ली पर आज से शुरू हुआ सम्मेलन की शुरुआत विशाल जनसभा के साथ हुई।
 जनसभा को सीपीआईएम के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी व पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड वृंदा करात, दिल्ली एनसीआर राज्य सचिव कामरेड के एम तिवारी ने संबोधित किया।
 जनसभा में माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में नोएडा से सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
सम्मेलन 26 सितंबर 2021 की शाम तक चलेगा जिसमें पार्टी के 3 साल के कामकाज की समीक्षा और आगामी 3 वर्षों के लिए भविष्य की योजना पर विचार मिर्च कर रणनीति तय की जाएगी। सम्मेलन में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, मेहनतकश मजदूरों आम जनता के विभिन्न मुद्दों पर कई संघर्षों के प्रस्ताव पारित किए जाएंगे तथा नई राज्य कमेटी का चुनाव भी किया जाएगा।