एटा में आज बीसवें दिन भी अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन जारी रहा

 अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा उक्त धरना स्थल पर क्रमिक अनशन के दूसरे दिन प्रातः 10:00 बजे से 24 घंटे के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री राम किशन यादव, जिला प्रचार मंत्री प्रेम सिंह नेताजी दतौली वाले, जिला सचिव राजाराम और राजू भैया रहे उक्त बैठक में तय किया गया के भ्रष्ट अधिकारी / कर्मचारियों के खिलाफ पत्रकार साथी संजीव गुप्ता के द्वारा वीडियो वायरल करने की वजह से उप जिलाधिकारी सदर ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है इसे तत्काल खत्म कराया जाए अगर शासन-प्रशासन इस कार्रवाई को तुरंत करने में लापरवाही करेगा तो अखिल भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पत्रकार साथियों के सहयोग में जेल भरो आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे और हर हाल में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा पूर्व प्रस्तावित आमरण अनशन को भी उपरोक्त जेल भरो आंदोलन में भी जारी रखा जाएगा।
 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, युवा राष्ट्रीय महासचिव जोगेंद्र सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, मंडल अध्यक्ष थान सिंह लोधी, संरक्षक बाबूराम वर्मा, विशानपाल सिंह चौहान, जसवंत सिंह यादव, हाकिम सिंह नेताजी, अभिषेक यादव, युवराज राजपूत, राकेश कुमार, रमेश हलवाई, रामअवतार प्रभु, अनुपमा पांडे, राम श्री सहित आदि लोग उपस्थित रहे