प्रतापगढ़ /राजनीति में ब्राह्मण समाज की स्थिति को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा 27 सितंबर को ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन प्रतापगढ़ के तुलसीसदन हादीहाल में किया जाएगा, जिसमें ब्राह्मण समाज के लोग एक मंच पर अपने संख्या बल के माध्यम से ब्राह्मण समाज का राजनीतिक प्रतिनिधित्व मजबूत करेंगे। इस कार्यक्रम में जनपद के बाहर से भी ब्राह्मण हित चिंतक शामिल हो रहे हैं ।कार्यक्रम की व्यवस्था में पूरी ताकत के साथ लगे जिलाध्यक्ष पण्डित अनिल पांडेय स्वतंत्र ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखते हुए कुर्सियां लगाई जा रही है आयोजन समिति के सदस्यों के साथ हमारे संगठन के वालंटियर भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए तैयारी कर चुके हैं ।जिससे किसी को असुविधा न हो । ब्राह्मण महापंचायत में लोगो को आमंत्रित करने का कार्यक्रम जोरो पर चल रहा है ।ब्राह्मण समाज के हित मे कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों को भी बुलाया जा रहा है जनपद का गौरव बढ़ाने वाले विभूतियों को मंच पर सम्मानित भी किया जाएगा । इस कार्यक्रम की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मनीष दुबे ने दी ।