नोएडा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति नोएडा कमेटी का प्रतिनिधिमंडल आज घरेलू हिंसा से पीड़ित संतोष से ईएसआई अस्पताल में जाकर मिला और पीड़िता का हालचाल पूछा पीड़ित संतोष ने बताया कि वह ईएसआई अस्पताल सेक्टर- 24, नोएडा में कार्यरत है तथा उसका पति धनंजय कुमार भी यहीं पर कार्यरत है उसने बताया कि उसका पति आए दिन बिना किसी कारण के मेरे और बच्चों के साथ मारपीट करता रहता है और उसे प्रताड़ित करता है कल भी संतोष के साथ बुरी तरह मारपीट की गई जिसकी शिकायत थाना सैक्टर- 24 नोएडा में दर्ज कराई गई है ।
प्रतिनिधिमंडल ने उक्त मामले को लेकर ईएसआई अस्पताल सेक्टर 24 नोएडा के डायरेक्टर से भी मुलाकात किया और उनसे आग्रह किया कि वे स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करें और पीड़िता की तबीयत ठीक होने पर वह जो कह उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाए। जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष चंदा बेगम, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुमन चौहान, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि वे पीड़िता की हर संभव मदद संगठन की ओर से की जाएगी और उक्त मामले पर पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई के संबंध में बातचीत करेंगे ।