राष्ट्रीय परशुराम सेना के नेतृत्व में शहर के तुलसी सदन हादीहाल में ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया गया । जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय स्वतंत्र की अगुवाई में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला का सीताराम धाम पर जोरदार स्वागत किया गया हजारों की संख्या में विप्र समाज के लोगो ने भगवान परशुराम के जयकारे के साथ अध्यक्ष जी की अगवानी कर उनके काफिले में शामिल हुए और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर आचार्य जनों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद के बीच अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्राह्मण हित चिंतक पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय व जगद्गुरु रवीश्वरा चार्य जी का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र व परशुराम भगवान का चित्र भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया । उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए सभागार मे भारी संख्या मे विप्र जनों की संख्या को देखकर उन्होंने जय श्री परशुराम जी के जयकारे के साथ अपने उद्भोधन की शुरुवात की । उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा है वर्तमान के राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर अपनी दशा और दिशा तय करनी पड़ेगी । ब्राह्मण समाज हमेशा से सरकार को बनाने में अग्रणी भूमिका में रहा है लेकिन सभी सरकारों में ब्राह्मण समाज उपेक्षित रहा है इसके जिम्मेदार हम स्वयं है हम सब को एकजुट होकर अपने एजेंडे को तय करना होगा । उन्होंने राष्ट्रीय परशुराम सेना को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी । राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने कहा कि हमारा संगठन ब्राह्मण समाज के हित के लिए हमेशा संघर्ष रत रहा है समाज के लोगो के साथ अन्याय होने पर हमने पूरी ताकत के साथ पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का कार्य किया है ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए हम सब को मिलकर राजनीतिक भागीदारी को मजबूत करना होगा । प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने ब्राह्मण समाज की एकजुटता पर जोर दिया । मंडल अध्यक्ष संजय शुक्ला ने कहा कि ब्राह्मण समाज को अपने संस्कृति और संस्कारो की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा ब्राह्मण समाज में मनीषी ऋषियों ने अपने त्याग बलिदान से धर्म की रक्षा की है ।और आज भी ब्राह्मण समाज के लोग सबके कल्याण की कामना करते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल त्रिपाठी ने किया । उपस्थित विद्वान संत शिरोमणि भार्गवा नंद जी महराज अरुण त्रिपाठी सोहगौरा महराज बाल व्यास मानस किंकरीक प्रभाकर जी महराज ने अपने उद्बोधन में ब्राह्मण हित और उनके कल्याण की बात रखी और एकजुटता पर जोर दिया । प्रख्यात गायक विनय त्रिपाठी मधुकर ने अपने भजनों के माध्यम से भगवान श्री परशुराम का गुणगान कर उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया । आयोजन समिति के विशाल नाथ तिवारी काशी नारायण मिश्रा देवब्रत मिश्रा इंद्रदेव तिवारी अभिषेक मिश्र ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के हित मे कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित किया गया । नारी शक्ति के रूप में सामाजिक क्षेत्र में वंदना उपाध्याय एवम खेल के क्षेत्र में पावनी पांडेय का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय स्वतंत्र ने किया । कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा पंकज मणि त्रिपाठी अनूप त्रिपाठी अरुण उपाध्याय रंजन शुक्ला अभिषेक मिश्रा मनीष दुबे रामानुज मिश्रा चिंता मणि शुक्ला शैलेंद्र पांडेय रमेश मिश्रा सहित भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे ।