गोवा कबड्डी फेडरेशन नेशनल हरियाणा कबड्डी टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल आने पर सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष भाई रामरतन शर्मा ने गोल्ड मेडलिस्ट शुभम शर्मा व समस्त कबड्डी टीम का पानीपत पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। कबड्डी टूर्नामेंट में शुभम के साथ साथ अमन शर्मा, रिंकू नरवाल, शिवम रोहिल्ला, सागर ढुल, सौरव जलालपुर, अकाश कश्यप का भी मेडल जीतकर लाने पर भव्य स्वागत किया। समस्त कबड्डी खिलाड़ियों की टीम को पगड़ी व फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के प्रधान रामरतन शर्मा ने कहा कि आज हरियाणा के होनहार बेटे और बेटियां देश ही नहीं विदेशों में भी खेलों की प्रतिभा से हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। और खेलों से ही मानसिक विकास भी होता है। इसलिए हमें खेलों की ओर बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करके उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि वह अधिक से अधिक मेडल लाए व देश और विदेश में हरियाणा का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि मैं अपनी ओर से व समस्त ब्राह्मण समाज की ओर से छोटे भाई शुभम शर्मा व समस्त टीम को बधाई व शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।।