राजकीय महाविद्यालय में हुआ ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन


बदायूं- राजकीय महाविद्यालय, आवास विकास, बदायूं में  महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के तत्वावधान में सत्र 2021-22 में बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले नव प्रवेशित छात्र छात्राओं हेतु एक ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंशु सत्यार्थी द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए एक शिक्षित, सजग नागरिक के रूप में सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। 
          कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉली, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम के उद्देश्य, साहित्यिक- सांस्कृतिक- विभागीय परिषदों के अन्तर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों, कैरियर काउंसलिंग, एंटी रैगिंग तथा उ.प्र.शासन की  छात्रवृत्ति योजना के संबंध में अवगत | उन्होंने यह भी बताया कि आइक्यूएसी द्वारा बीकॉम प्रथम वर्ष के नवीन छात्र छात्राओं हेतु ओरियंटेशन कार्यक्रम 01.10.2021 को आयोजित किया जाएगा। डॉ श्रद्धा गुप्ता, नैक कोऑर्डिनेटर ने वर्तमान सत्र में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के पश्चात उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आए परिवर्तनों से नवीन छात्र छात्राओं को अवगत कराते हुए एनसीसी की चयन प्रक्रिया तथा महत्व के विषय में जानकारी प्रदान की।
         डॉ अनिल कुमार असि. प्रो. इतिहास ने महाविद्यालय पत्रिका,क्रीड़ा प्रतियोगिताओं, अनुशासन एवं एससी एसटी प्रकोष्ठ के विषय में जानकारी प्रदान की। डॉ राकेश कुमार जायसवाल, असि. प्रो. राजनीति विज्ञान द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षक- अभिभावक संघ तथा भूतपूर्व छात्र संघ के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए एनएसएस की चयन प्रक्रिया उसके महत्व को रेखांकित किया गया। साथ ही महिला प्रकोष्ठ,पुस्तकालय व वाचनालय तथा छात्र-छात्रा शिकायत निवारण हेतु महाविद्यालय द्वारा गठित प्रकोष्ठ के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया। 
            डॉक्टर नीरज कुमार, असि. प्रो. गणित द्वारा छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में स्थित राजश्री टंडन ओपन यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश तथा इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ( IGNOU) के अध्ययन केन्द्रों  के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए रोवर्स- रेंजर्स के चयन की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई| इस अवसर पर विज्ञान संकाय के प्राध्यापकों डॉ सारिका शर्मा, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ सरिता, डॉ सचिन ने छात्र -छात्राओं  को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में आईक्यूएसी प्रभारी डॉ डॉली द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया और राष्ट्रगान के पश्चात आज के कार्यक्रम का गरिमा पूर्ण तरीके से समापन हो गया।