रामजी पांडे
नोएडा: नोएडा महानगर में गरीब जरूरतमंदों की सेवा में लगी दीदी की रसोई संस्था की चौथी ब्रांच का उद्घाटन बहरामपुर विजयनगर गाजियाबाद में हुआ। उद्घाटन दीदी की रसोई की अध्यक्ष रितू सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा, सेक्टर- 20, नोएडा थाने की पुलिस अधिकारी प्रीति गुप्ता, दीदी की रसोई टीम की वरिष्ठ पदाधिकारी मीना बाली, मंजू शर्मा, संगीता चौधरी ने किया।
तथा इस अवसर पर बच्चों और जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया गया। बच्चों एवं गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करने के उपरोक्त कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना करते हुए दीदी की रसोई टीम को फूल माला/ गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।