आम आदमी पार्टी के कार्यालय खुर्जा विधानसभा कार्यालय दाताराम चौक नगर पालिका लक्ष्मी सिनेमा के सामने ऑफिस में जयदेव निरंकारी को खुर्जा विधान सभा प्रत्याशी बनाए जाने पर समस्त खुर्जा विधानसभा के कार्य कर्ताओ ने जयदेव निरंकारी का फूल मालाओं से स्वागत किया व जीत की अग्रिम बधाई दी ।
स्वागत सम्मान करने वालों में हुकम सिंह प्रधान अध्यक्ष, खुर्जा विधानसभा एवं कैप्टन अर्जुन सिंह राघव जी, महासचिव , खुर्जा विधानसभा पप्पू प्रधान जी और बिशन सिंह गहलोत जी ओर अजय कुमार कुलदीप सिंह प्रताप सिंह राहुल बेनीवाल लबकेश डिप्टी सरन दर्शन और अनेकों कार्यकर्ता पहुंचे बधाई देने वालों में आप नेता हुकुम सिंह, अध्यक्ष ,खुर्जा विधानसभा कैप्टन अर्जुन सिंह राघव
महासचिव, खुर्जा विधानसभा आदि आप नेता व कार्यकता उपस्थिति थे।