स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विक्ट्री ताइक्वांडो अकैडमी और खादर वैली ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस पर किया झंडा रोहण tap news

गौतमबुद्ध नगर:रामजी पांडे/15 अगस्त2021,आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज विक्ट्री ताइक्वांडो अकैडमी और खादर वैली सपोर्ट ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस पर झंडा रोहण व ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया l

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव ज़ुहैब ख़ान ने कहा हमें आज़ादी हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों और तमाम देशवासियों के बलिदान से मिली है और हम सभी देशवासियों के कर्तव्य है कि भारत की रक्षा के लिए एवं आन-बान शान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर सौराष्ट्र ने बच्चों को स्वतंत्रता का 1857 से 1947 तक का इतिहास बताया l देशभक्ति के नारे लगवाए और नीरज से खेल की प्रेरणा लेने की बात कहीं l

इंटरनेशनल कोच कुदूश अली ने बच्चों को अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास दिलाया और प्रार्थना करी के भविष्य में आप लोग अपना नाम अपने मां बाप का नाम अपने देश का नाम रोशन करें l

बच्चों ने भी अपना जोहर खूब जम कर दिखाया जिसमें बच्चों ने अपना फिजिकल फिटनेस दिखाया, अपना सेल्फ डिफेंस दिखाया और अपने पैर पथरा के कारनामे भी दिखाएं सारा आयोजन कोच मिस्टर कुदूश अली की देखरेख में हुआ l

इस मौके पर कोच मास्टर कुदूश अली, हर्ष चौहान, आम आदमी पार्टी प्रदेश सचिव ज़ुहैब ख़ान और भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्राध्यक्ष मास्टर सौराज सिंह, जिला अध्यक्ष श्री राजमल चौधरी जी, नमन चौहान, ओम दत्त चौहान, मास्टर अशोक चौहान, राजू चौहान, परमेंद्र आवाना और निवासियों के साथ सब ने मिलकर झंडा फहरा या l