मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 कोरोना काल की पहली लहर में जब सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी जान बचाने को लेकर घरों में दुबके हुए थे तब अपनी जान की परवाह न करके AAP के श्रमिक नेता रामजी पांडे ने जिले भर में टीम बनाकर जरूरतमन्दों तक राशन व खाने पीने का सामान पहुंचवाया रहे थे। व ओक्सीमीटर अभियान चलाकर आम लोगो के ऑक्सीजन लेवल को चेक करवाकर आम लोगो को हॉस्पिटल में एडमिट करवाने में लोगों की मदत कर रहे थे
इसके अलावा जब दूसरी लहर आईं और लोगों को ऑक्सीजन न उपलब्ध होने के कारण भारी संख्या में लोगों की जान जाने लगी तब रामजी पांडे ने आनन-फानन में ऑक्सीजन का इंतजाम करा कर डॉक्टरों को लोगों की जान बचाने में काफी मदद की।ऐसे समाज योद्धा के मदतगार नेचर को देखते हुए महाराष्ट्र (मुंबई) के एक न्यूज़ चैनल के पी न्यूज़ चैनल ग्रुप ने सम्मानित किया है।