noidaफैक्ट्री में लगी भीषण आग ने दो और फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में लिया लाखों का माल जलकर खाक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं


विक्रम पांडे
नोएडा के सेक्टर 63 में एक कंपनी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अगल-बगल की दो कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर फाइटिंग की टीम आग पर काबू पाने में कामयाब रही। करीब एक दर्जन से अधिक फायर टेंडर ने आग पर पाया काबू  इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है।

 देर रात थाना क्षेत्र फेस-3 के अंतर्गत एच ब्लॉक सेक्टर 63 एच 468 कंपनी में आग लग गई जिसने अपने आसपास की दो और फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया है ।मौके पर 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझा में लगी रही। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।  कम्पनी में अतिज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेज फैल गई जिसे अब फायर बिग्रेड कर्मीयों ने नियंत्रण में ले लिया है।