नोएडा 06 अगस्त 2021 तेजी से विकसित होते हाइटेक सिटी नोएडा में वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण पार्किंग एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आई है. नोएडा प्राधिकरण इस समस्या को निपटाने के लिए चार भूमिगत पार्किंग स्थल बनाए हैं, इसके अलावा कुछ जगहों पर सड़कों पर सरफेस पार्किंग अलॉट किए गए लेकिन पार्किंग ढूंढने के लिए उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे निजात दिलाने के लिए लोग अब शहर की पार्किंग को गूगल के जरिए देख सकेंगे. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर नोएडा यातायात पुलिस ने गूगल पर सिस्टम को अपडेट करना शुरू किया है, यह सिस्टम चालू हो जाने के बाद लोगों को अपनी गाड़ी पार्किंग करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
नोएडा शहर में 60 से अधिक स्थानों पर सरफेस पार्किंग की जा रही है, इसके अलावा सेक्टर 18 में बहु मंजिला पार्किंग के अलावा सड़कों पर 34 स्थानों पर सरफेस पार्किंग चल रही है. इसी प्रकार बॉटनिकल गार्डन, दलित प्रेरणा स्थल और फिल्म सिटी में भी बहुमंजिला पार्किंग मनाई गई. इनमें से कुछ पार्किंग स्थल गूगल मैप के जरिए देखे जा सकते हैं, लेकिन सभी जगह की पार्किंग अभी अपडेट नहीं है ऐसे में जब लोग संबंधित स्थानों पर जाते हैं तो उन्हें गाड़ी खड़ी करने के लिए कार पार्किंग के लिए भटकना पड़ता है. अगर भी सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करते हैं तो यातायात पुलिस उनका चालान करती है, इससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ऐसे लोगों को सुविधा देने के लिए सभी पार्किंग स्थलों को गूगल पर अपडेट करने का निर्णय लिया गया है डीसीपी यातायात गणेश शाह बताते हैं कि इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के माध्यम से सभी पार्टियां स्थलों पर नए सिरे से बोर्ड लगवाए जा रहे हैं, इसके अलावा जहां पार्किंग खत्म की जा चुकी है, वहां पर नो पार्किंग के बोर्ड लगाए जाएंगे. डीसीपी यातायात बताया कि नोएडा में से नहीं बल्कि शहर से बाहर के लोग भी खरीदार और अन्य कामकाज के लिए नोएडा में आते हैं ऐसे में उनको जिस स्थान पर जाना और उसके आसपास की पार्किंग स्थल को वह गूगल मैप के जरिए आसानी से ढूँढ सकेंगे.
इतना ही नहीं अब सेक्टर 16 ए स्तिथ बहुमंजिला पार्किंग में वाहनों को पार्क करने वाले लोगों के लिए नोएडा प्राधिकरण ने फिल्म सिटी के लिए निशुल्क की ई-रिक्शा सेवा शुरू की है. यह पार्किंग सेक्टर 16 स्थित एक निजी स्कूल के बराबर में बढ़ाई गई है. इस पार्किंग को बनाने में 111 करोड़ रुपए की लागत आई है नोएडा के सेक्टर-16ए काफी संख्या में निजी कंपनियों, मीडिया कंपनियों और अन्य संस्थानों के ऑफिस है. बहुमंजिला पार्किंग के बाद फिल्म सिटी के अंदर लगने वाले जाम कमी आई है इस पार्किंग में 755 कार और 110 दुपहिया वाहन खड़े हो सकते हैं.