NOIDA आप ने किया तिरंगा यात्रा के लिए जनसंवाद

29अगस्त21 रामजी पांडे
आम आदमी पार्टी ने 1 सितंबर को नोएडा में होने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर आज रविवार 29 सितंबर को कई जगह बैठके आयोजित की।जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने सेक्टर 18 पार्टी कार्यालय पर नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति व उपाध्यक्ष विपुल जोहरी के साथ तिरंगा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगो के शामिल होने पर चर्चा की और अगले दो दिनों में कई बैठकों की रूप-रेखा तैयार की।दूसरी बैठक ग्राम भूड़ा के बारातघर पर नोएडा सदस्यता अभियान प्रभारी पंकज अवाना ने आयोजित की और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा सभी जाति व धर्म के लिए एक गौरव की बात है सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस यात्रा में शामिल होना चाहिये।
    
      एक अन्य बैठक व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने सेक्टर 8 नोएडा में आयोजित की। इस बैठक को जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने संबोधित करते हुए जानकारी दी तिरंगा यात्रा का नेतृत्व प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह करेंगे व मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया होंगे।व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कुलदीप कुमार व एस सी/एस टी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शैलेश कुमार ने भी तिरंगा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगो के शामिल होने की अपील की। इस बैठक में मेरठ मंडल  व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कालूराम दरोगा व एस सी/एस टी प्रकोष्ठ गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार व व्यापार प्रकोष्ठ की जिला महासचिव ज्योति ठाकुर भी मौजूद रहे।