noidaअंधकार मिटाओ कैंडल मार्च के माध्यम से सरकार व स्थानीय सांसद व विधायक के प्रति जताया रोष

 रामजी पांडे/17 जुलाई 2021
नोएडा, बिजली दिए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले अक्षरधाम कॉलोनी ककराला सेक्टर- 80, नोएडा पर अंधकार मिटाओ कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास समिति के संयोजक गंगेश्वर दत शर्मा ने बताया कि हिंडन नदी पुस्ता के आसपास बसी दर्जनों कालोनियों में 50,000 से अधिक परिवार आज भी बिजली की सुविधा से वंचित है, वर्षों से यहां के नागरिक ग्रामीण विकास समिति के नेतृत्व में बिजली दिए जाने की मांग को लेकर संघर्षरत है और इस मुद्दे पर शहर में कई बड़े आंदोलन हुए हैं। बिजली विभाग, जिला प्रशासन, स्थानीय सांसद व विधायक एवं बिजली मंत्री दर्जनों बार बिजली दिए जाने का आश्वासन लोगों को दे चुके हैं मगर कई वर्षों से चली आ रही लोगों की यह मांग आज तक पूरी नहीं हुई है इसलिए ग्रामीण विकास समिति फिर अंधकार मिटाओ कैंडल मार्च के जरिए बिजली दिए जाने की मांग को जोर-शोर से उठा रही है। अलग-अलग कालोनियों में अंधकार मिटाओ कैंडल मार्च में स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं कैंडल मार्च में सरकार और स्थानीय सांसद महेश शर्मा व विधायक पंकज सिंह जी के प्रति जबरदस्त आक्रोश दिखाई दे रहा है जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले चुनाव में उठाना पड़ेगा उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र माननीय सांसद व विधायक जी ने हिंडन नदी पुस्ता पार की कॉलोनियों में बिजली दिए जाने का अपना वादा पूरा नहीं किया तो ग्रामीण विकास समिति सांसद व विधायक के कार्यालय व आवास का घेराव कर बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगी। 
कैंडल मार्च का नेतृत्व ग्रामीण विकास समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष हरगोविंद सिंह, महासचिव विनोद कुमार यादव, वरिष्ठ पदाधिकारी गोपी, रामजी यादव, ओम प्रकाश पंडित जी, रीता देवी आदि ने किया और अपने अपने संबोधन में उन्होंने बिजली नहीं दिए जाने के लिए प्रदेश सरकार, स्थानीय सांसद, विधायक और बिजली विभाग, जिला प्रशासन, के अधिकारियों की कड़ी निंदा किया और स्थानीय नागरिकों से आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया। जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।