आज 21 अगस्त सोनीपत मामा भांजा चौक के पास वीटा मिल्क और कबीरपंथी आश्रम के सामने नाले के बिल्कुल पास करोड़ो रूपए की नगर निगम (नाले) की जमीन पर भू माफियाओं सत्ता (पक्ष तथा विपक्ष) की नजर धीरे-धीरे अपने कब्जे में लेने के प्रयास जारी है जहां पहले मलबा मिट्टी डालकर भरत कर धीरे-धीरे जगह को समतल कर दिया गया उसके बाद चारों तरफ चिक लगा दी गई है जोकि सरासर गलत है उपरोक्त बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने प्रशासन से मांग की कि इससे पहले कि नगर निगम की करोड़ों की जमीन पर भूमाफिया का कब्जा हो उससे पहले कब्जाधारियों को रोका जाए तथा इस जमीन को तुन्त अपने कब्जे में लेकर जन सुविधाएं हेतु इस्तेमाल किया जाए तथा कब्जा करने का प्रयास करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाए।