गाजियाबाद:भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गाजियाबाद का 28-29 अगस्त 2021 का दो दिवसीय जिला सम्मेलन सम्पन्न हुआ यह सम्मेलन 28 अगस्त 2021 को मीनामल धर्मशाला में हापुड़ रोड पर जिला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य कॉमरेड तेजपाल यादव के द्वारा दोपहर 2:00 बजे झंडारोहण कर किया गया व सभी प्रतिनिधियों के द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी।इसके उपरांत
सम्मेलन का संचालन कॉमरेड ब्रम्हजीत सिंह, नरगिस बेगम, मंजूर अहमद के तीन सदस्यों के अध्यक्ष मंडल द्वारा किया गया।
इस जिला सम्मेलन में 89 प्रतिनिधि प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमे 26 महिला प्रतिनिधि शामिल थीं।
सम्मेलन में पार्टी जिला सचिव कॉमरेड बृजेश कुमार सिंह द्वारा विगत 3 साल के काम काज व गतिविधियों की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई,जिस पर 21 डेलीगेट/ प्रतिनिधियों द्वारा अपने- अपने विचार व सुझाव रखे गए। उसके बाद आगे के तीन साल के लिए काम करने के लिये कई अहम फ़ैसले लिये गये।सम्मेलन में 1.बढ़ती महंगाई व खाद्य सुरक्षा 2.आर्थिक उदारीकरण की नीति व बेरोजगारी 3.शिक्षा व स्वास्थ्य 4.सांप्रदायिकता 5. दलित उत्पीड़न 6.महिलाओं पर उत्पीड़न के मुद्दों पर प्रस्ताव पास किये गये।साथ ही सम्मेलन में 15 सदस्यों की नई जिला कमेटी का चुनाव भी किया गया और 2 सदस्यों को स्थायी आमंत्रित सदस्य चुना गया। जिला कमेटी में कॉमरेड बृजेश कुमार सिंह,दिनेश मिश्रा, ईश्वर त्यागी, जे पी शुक्ला, जाबिर कुरेशी, नीरु सिंह, जी एस तिवारी, मुन्नीलाल, रुखसाना बेगम, त्रिफूल सिंह, अबरार अहमद, शाहीन बेगम, रविन्द्र कुमार, नरगिस बेगम, रंजीत सिंह चुने गए। नव निर्वाचित जिला कमेटी में सर्व सम्मति से बृजेश कुमार सिंह को सचिव चुना गया।
सम्मेलन का उद्घाटन सीपीआईएम दिल्ली एनसीआर राज्य सचिव मंडल के सदस्य कॉमरेड अनुराग सक्सेना और समापन पार्टी राज्य सचिव कामरेड के एम तिवारी द्वारा किया गया। सम्मेलन को राज्य सचिव मंडल के वरिष्ठ सदस्य कॉमरेड पुष्पेन्द्र सिंह ग्रेवाल द्वारा सम्बोधित करते हुए पार्टी के विस्तार के लिए व्यापक रुप में प्रकाश डाला गया। सम्मेलन में राज्य सचिव मंडल सदस्य का. आशा शर्मा, का. नत्थू प्रसाद, का.सुबीर बेनर्जी, राज्य कमेटी सदस्य का. गंगेश्वर दत्त शर्मा आदि नेता भी शामिल रहे।
सम्मेलन में मँहगाई, बेरोजगारी, जरूरत मंदो को 7500 रुपये नगद देने, कोरोना महामारी का टीकाकरण मुफ्त किये जाने, किसान विरोधी तीनों कृषि कानून और मज़दूर विरोधी चारों (कोड) कानून आदि मुद्दों को लेकर 16 सितम्बर 2021 को गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया।