सामंता कंपनी कैम्प की बाउंड्री वॉल गिरने से गई थी दो मासूमों की जान


सिंगरौली जिले के विंध्य नगर थाना अंतर्गत जयंत चौकी के निकट स्थित सामंता कंपनी कैंप की बाउंड्री वाल गिरने से बीते दिन दो मासूमों की जान चली गई थी। तो वही दो अन्य लोग घायल हुए थे जिनका उपचार निजी चिकित्सा केंद्र में चल रहा था। 07 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक जयंत चौकी पुलिस ने किसी भी व्यक्ति पर कोई भी मामला दर्ज नहीं किया है। इस पूरे मामले में जयंत चौकी प्रभारी अभिमन्यु दुबे ने बताया कि मामले की जांच चल रही है अभी तक किसी भी व्यक्ति के ऊपर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि सिंगरौली जिले में आए दिन बड़े हादसे होते रहते हैं लेकिन इन हादसों के जिम्मेदारों के ऊपर किसी भी प्रकार की कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती, तो वहीं  राहत राशि देकर मामले को शांत करा दिया जाता है। सामंता कंपनी की बाउंड्री वॉल गिरने के बाद मौके पर स्थानीय विधायक राम लल्लू बैश्य, जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह भी घटनास्थल पर गए थे उन्होंने आश्वासन दिया था कि लापरवाही करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन 07 दिन से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।