जय भारत महासम्पर्क अभियान के दूसरे दिन महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा के 9 ब्लाकों में श्रमदान कर प्रभात फेरी निकाल कर किया जनसम्पर्क अभियान के दूसरे दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वं० राजीव गांधी जी की 77 वी जन्म जयन्ती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन करने के बाद* सभी ब्लाकों में ब्लाक अध्यक्ष व ब्लाक प्रभारी सहित सम्भावित प्रत्याशियों ने लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ने के लिये किया जनसम्पर्क,अखिल भारती कांग्रेस के सदस्य दिनेश अवाना जी व शहर अध्यक्ष शहाबुदीन जी ने संगठन प्रभारी ललित अवाना के साथ सभी ब्लाक में चल रहे जनसम्पर्क अभियान को मजबूत करने के लिये सभी ब्लाकों में दौरा किया भंगेल ब्लाक के गाँव आगर बस्ती व ककराला ख्वासपुर में ब्लाक अध्यक्ष रणवीर भाटी प्रभारी अशोक शर्मा व सम्भावित प्रत्याशी पंडित प्रमोद शर्मा सैकड़ों लोगों के साथ प्रभात फेरी निकाल कर किया जनसम्पर्क, *अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य दिनेश अवाना जी ने बताया की* जय भारत महासम्पर्क अभियान के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा जो चार्ट बना कर भेजा है उस के तहत सुबह मंदिर में श्रम दान कर सैकड़ों लोगों के साथ भंगेल ब्लाक के आगर बस्ती व ककराला ख्वासपुर में जनसम्पर्क कर लोगों को पार्टी की रीति निति व कांग्रेसी विचारधारा के बारें में विस्तारपूर्वक बताया गया व पार्टी से जुड़ने वाले सैकड़ों साथियों के नम्बर भी लिखें,नोएडा कांग्रेस के सभी ब्लाक अध्यक्षों व ब्लाक प्रभारियों ने सम्भावित प्रत्याशियों के साथ लेकर किया जनसम्पर्क इस मौके पर शहर अध्यक्ष शहाबुदीन,अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य दिनेश अवाना,पीसीसी पंडित प्रमोद शर्मा,मुकेश यादव,रामकुमार तंवर,पुरुषोत्तम नागर,गौतम अवाना,उषा शर्मा,राजकुमार भारती,लियाकत चौधरी,राजकुमार मोनू,जितेन्र्द अम्बावत,उदयवीर यादव,जावेद खान,रणवीर भाटी,नीरज अवाना,जितेन्र्द शर्मा,सोबी यादव,सोविन्दर अवाना,यतेन्र्द शर्मा,विरेन्र्द मुखिया,नेत्रपाल अवाना,दयाशंकर पांडेय,वीरों देवी,डाँ० सीमा,मधुराज,ज्योतिपाल,मोहम्मद गुलफाम,असरफ,सुभाष,बलवीर भाटी,सचिव हरेन्र्द शर्मा,सचिव नरेन्द्र भाटी,राजन बिष्ट,रामकुमार शर्मा,