बदायंू: भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के मार्गदर्शन में चल रहे तीन दिवसीय हिमालय बुडबैज री-यूनियन बर्चुअल कैंप में नेतृत्व के गुण, कौशल, प्रभावी व्यक्तित्व के प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रगान के साथ समापन हो गया।
स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड देवकी नंदन ने कहा कि युवा श्रेष्ठ ज्ञान को अर्जित कर अपने व्यक्तित्व को प्रभावकारी बनाएं।
एसटीसी स्काउट अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि युवा अपने कत्र्तव्यों और अधिकारों को पहिचानें। अपनी अथाह ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाएं।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग का मूल मंत्र सेवा है, बच्चों में श्रेष्ठ संस्कार और देशप्रेम की भावना जाग्रत करती है। दुनियां भर के बच्चों का अनुशासित और वर्दीधारी संगठन स्काउटिंग ही है।
बर्चुअल शिविर में बरेली मंडल के एएसओसी प्रदीप गुप्ता, मुरादाबाद मंडल की एएसओसी सितारा त्यागी, मेरठ और सहारनपुर मंडल के एएसओसी मयंक शर्मा, और सोमेंद्र सिंह के नेतृत्व में रिंकू तोमर, पूनम रानी, पुष्पकांत शर्मा, निकहत परवीन, राजीव जैन ने कुशल प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर शिवोहम, मु.असरार, कोमल शर्मा, चंद्रप्रताप, आनंद, आभा, सुरेश, सत्येंद्र दिनकर, विक्रम, शशि, सुभाष, दिवाकर, निर्दोष, नीरज, नीता कौशिक, राजेंद्र, राजकुमार, अरविंद, प्रभा, गीता रानी, संजीव जैन, इरा, अशोक, महेंद्र सिंह, महावीर प्रसाद, संजीव कुमार, पुष्पा चैहान, सुनील, सचिन, अभिषेक, सत्यपाल, हरीलाल, संजय, गोपाल, रोहिताश, गुंजन आदि मौजूद रहीं। अदनान हाशमी ने कैंप का संचालन किया।