हरियाणा:आज 28 अगस्त सोनीपत महिला यात्री ट्रेन सहित सभी बंद की हुई ट्रेनें सुचारू रूप से चलाने,मासिक पास फिर से शुरू करने तथा किराया पहले की तरह कम करने व कोरोना व भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की मांग को लेकर सोनीपत विकास मंच भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा तथा दैनिक यात्रियों के प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन अधीक्षक की अनुपस्थिति स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में कहा गया कि कि लगभग 2 वर्ष पहले कोरोना काल के कारण सोनीपत से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेन बंद कर दी गई थी किंतु अब जब कोरोना काल का प्रकोप कम हुआ है तो मात्र 3 पैसेंजर ट्रेन चलाई गई हैं जो कि नाकाफी हैं जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो पा रहा दूसरा खिड़की दरवाजों पर लटककर जाने के कारण जान का खतरा बना रहता है और दूसरी तरफ मासिक पास बंद होने के कारण तथा किराया बढ़ाने के कारण दैनिक रेल यात्री आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं
ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्नलिखित मांग की गई
1.पैसेंजर महिला ट्रेन सहित बंद की गई सभी पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएं
2.मासिक पास फिर से बनाए जाएं
3.बढ़ा हुआ किराया पहले की तरह फिर से कम किया जाए
4.कोरोना तथा बढ़ती भीड़ को देखते हुए और अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाए ताकि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो सके
इस मौके पर सोनीपत विकास मंच के अध्यक्ष सतपाल अहलावत तथा भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के संयोजक सतबीर वर्मा ने कहा कि यदि दैनिक यात्रियों की समस्या का शीघ्र समाधान ना हुआ तो मजबूरन हमें दैनिक यात्रियों को लेकर बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा
इस मौके पर मुख्य रूप से सोनीपत विकास मंच के अध्यक्ष सतपाल अहलावत भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के संयोजक सतबीर वर्मा तथा नकीन मेहरा,सुशील भूटानी,हेमंत छाबड़ा ममलेश्वर अग्रवाल,राकेश जैन प्रीकम बुध आदि दैनिक यात्री मौजूद रहे।