नोएडा:आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले का भण्डाफोड़ किया है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में राज्यों को ₹1 लाख 20 हजार करोड़ का आवंटन किया गया था। किंतु, इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा किए गए लगभग हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत हर घर पानी पँहुचाने हेतु पाइप सप्लाई का कार्य *‘रश्मि मटेलिक्स’* नामक कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी का भ्रष्टाचार एवं निकृष्ट पाइप बनाने में लिप्त रहने का इतिहास रहा है इसके बावजूद भी राज्य जल शक्ति मंत्री द्वारा नियमों को ताक पर रखकर ‘रश्मि मटेलिक्स’ कंपनी को पाइप सप्लाई का कार्य दे दिया गया है ।
ये बाते आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी व माइनॉरिटी विंग के प्रदेश अध्यक्ष शकील मलिक ने ग्रेटर नोएडा में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में *मटका फोड़ो आंदोलन* के दौरान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन देते वक्त कही । श्री मलिक ने इस महाघोटाले की जांच सी बी आई से कराकर दोषियों को सख्त सजा की मांग की है प्रदेश सचिव व गौतमबुद्ध नगर जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य प्रदेश, पंजाब तथा प. बंगाल समेत देश के 8 राज्यों तथा सेना के द्वारा इस कंपनी को भ्रष्टाचार एवं निम्न गुणवत्ता के कारण ब्लैक लिस्टेड किया हुआ है।
मटका फोड़ आंदोलन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने किया और इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के क्रियान्वयन में भारी आर्थिक अनियमिततायें सामने आयी है, इस तरह भ्रष्टाचार के कारण राज्य में मिशन के हर कार्य के लागत सामान्य से 30% से 40% तक बढ़ गई है।
मटका फोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेते हुये जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने जानकारी दी कि इस आंदोलन में उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी अभिनव राय,प्रदेश सचिव,अशोक कमांडो व प्रदेश सचिव दिशा चैम्बर, यूथविंग प्रदेश अध्यक्ष फैजल वारसी,यूथविंग जिलाध्यक्ष राहुल सेठ जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम,जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिह, जिला उपाध्यक्ष अनिल चेंची व परशुराम चौधरी,पंकज अवाना,संजय तुगलपुर, जीतू चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी,जिला सचिव हर्षित श्रीवास्तव व एडवोकेट अमित भारद्वाज नोएडा अध्यक्ष नितिन प्रजापति व उपाध्यक्ष विपुल जौहरी, नोएडा महानगर उपाध्यक्ष तरुण तंवर,जेवर अध्यक्ष मुकेश प्रधान,किरण त्यागी,केशव उपाध्यक्ष,एसवीएस जिलाध्यक्ष रामजी पांडे,एडवोकेट प्रशांत राज,दीपक प्रतीहार,कुलदीप कुमार, जतन भाटी,प्रमोद भाटी,रईस ठाकुर आदि उपस्थित रहे।