नोएडा के फ़ेज़ -२ में आम आदमी पार्टी की बैठक का आयोजन विधानसभा उपाध्यक्ष विपुल जौहरी द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने की |
इस मौके पर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की दिल्ली के विकास मॉडल पर आगामी विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में लड़ने जा रही हैं जिसमें पार्टी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी। प्रदेश में यूपी जोड़ो अभियान के तहत अभी तक पार्टी में कई लाख लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं जादौन का कहना है की आज उत्तर प्रदेश में दिल्ली के अरविन्द केजरीवाल के विकास मॉडल की जरूरत है यूपी में आम आदमी को फ्री बिजली ,राशन की होम डिलीवरी,महिलाओं को मुफ्त बस सेवा,सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिये फरिस्ते योजना, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त एवं बेहतर इलाज,गरीबो एवं मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों के लिये दिल्ली सरकार के शिक्षा एवं चिकित्सा मॉडल को उत्तर प्रदेश में आप की सरकार बनने पर लागू किया जायेगा
जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस अवसर आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के विकास मॉडल से प्रभावित नोएडा महानगर से शिवसेना के महासचिव डॉ शुभम दुबे, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा,मीडिया प्रभारी दीपक मिश्रा,सोशल मीडिया प्रभारी अमित तुलसन, सचिव मुकेश यादव,कार्यकारणी सदस्यों में अम्बरीष झा,रितेश दुग्गल सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन, नोएडा सदस्यता अभियान प्रभारी पंकज अवाना,विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति, विधानसभा उपाध्यक्ष विपुल जोहरी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुये जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने पार्टी में शामिल होने वाले साथियों को स्वागत किया ।