आज आम आदमी पार्टी संगठन की बैठक सेक्टर 18 नोएडा कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने की। जिसमें आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की बात कही गई। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बहुत ही स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन साथियो के पास पार्टी की जिम्मेदारी है उन सभी को अब से लेकर चुनावो तक पार्टी कार्यो के लिए पूरा समय देना चाहिए।पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रमों में उपस्थित न रहने वाले साथियों पार्टी कड़ा रुख अख्तियार करेगी
प्रदेश सचिव व गौतमबुद्ध नगर जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने 14 अगस्त को लखनऊ में सम्पन्न हुई तिरंगा यात्रा में जिले से पहुंचे साथियों को बधाई दी और आगे कहा कि यू पी जोड़ो अभियान के तहत गौतमबुद्ध नगर में सभी साथियों ने मिलकर लक्ष्य से ज्यादा सदस्य बनाये इसके लिए सभी साथियों को बहुत बहुत बधाई।बैठक में मौजूद जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि आज की बैठक में एडवोकेट दीपक प्रतिहार को विधि प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया व पूर्वांचल प्रकोष्ठ में राजकुमार प्रसाद को जिला उपाध्यक्ष और संजय कुमार को जिला सचिव मनोनीत किया गया।
बैठक के पश्चात उपस्थित साथियों ने केक काटकर दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन मनाया।उपस्थित लोगों में नोएडा सदस्यता अभियान प्रभारी पंकज अवाना,दादरी से संजय चेंची तुगलपुर व जेवर से विधानसभा अध्यक्ष मुकेश प्रधान,युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी,व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता,किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चिराग प्रधान, नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत व महासचिव प्रवीण धीमान, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा,जिला सचिव पंडित अमित भारद्वाज व हर्षित श्रीवास्तव, बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष विनोद नागर,यूथ विंग जिला सचिव जीतू चौधरी आदि उपस्थित रहे।