करनाल, 09जुलाई वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया की हरियाणा इकाई का आज विधिवत तौर पर गठन कर लिया गया है। करनाल से वरिष्ठ पत्रकार विकास सुखीजा को हरियाणा प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है और जब कि सोनीपत से वरिष्ठ पत्रकार योगेश सूद को संगठन में अहम जिम्मेदारी देते हुए हरियाणा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आज की बैठक का आयोजन वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी की अध्यक्षता में करनाल में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भण्डारी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय जी खासतौर पर उपस्थित हुए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करते हुए बताया कि हरियाणा प्रदेश के महासचिव का पद सोनीपत से पत्रकार संजीव कौशिक को सौंपा गया है, इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भूपेंद्र चौधरी जी को, उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भगत सिंह तेवतिया (पलवल) को सौंपी गई है, संगठन सचिव पद की जिम्मेदारी पानीपत से पत्रकार अशोक गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राजकुमार भाटिया को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसके अलावा प्रचार की जिम्मेदारी करनाल जिले के हलका इंद्री के पत्रकार शिव बतरा को सौंपी गई है। हरियाणा के 22 जिलों से 22 कार्यकारी सदस्य जल्द लिए जाएंगे और हरियाणा प्रदेश में संगठन का विस्तार किया जाएगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने आगे और बताते हुए कहा कि इसी कड़ी में जल्द ही जिला कार्यकारिणी का भी गठन कर दिया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया देश के पत्रकारों के हितों को लेकर लंबे समय से लड़ाई लड़ रही है, इसी कड़ी में आज डिजिटल मीडिया को बढ़ावा देने के लिए देश के सोशल मीडिया पत्रकार को भी मान्यता दिलाने के लिए अभियान छेड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होते हैं, उनकी अनदेखी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया की राज्य इकाई हरियाणा सरकार से डिजिटल मीडिया के पत्रकारों व रेडियो ब्रोड कास्टर को सरकारी मान्यता देने की मांग करेगी और हरियाणा इकाई राज्य के पत्रकारों का, हरियाणा पत्रकार रजिस्टर तैयार करेगी, जिसकी प्रति प्रदेश सरकार को सौपेंगी। इस मौके पर उपस्थित वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने हरियाणा प्रदेश की नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा इकाई जल्द ही हरियाणा में संगठन का विस्तार तो करेगी ही, साथ ही पत्रकारों के हितों को लेकर नई से नई योजनाओं को लागू करवाने का प्रयास भी करेगी। इस मौके पर नवनियुक्त हरियाणा प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष विकास सुखीजा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन ने जो भी जिम्मेदारी आज पत्रकारों को सौंपी है, वह सभी पत्रकार तन-मन-धन के साथ संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की हरियाणा इकाई आने वाले समय में पत्रकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर नवनियुक्त हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष योगेश सूद ने राष्ट्रीय नेताओं का स्वागत करते हुए आभार जताया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उसे बखूबी निभाएंगे और पूरे प्रदेश में जल्द ही संगठन का विस्तार भी कर देंगे। अध्यक्ष सूद जी ने कहा कि उनका पहला उद्देश्य हरियाणा के पत्रकारों को उनके अधिकार दिलाने का रहेगा। उन्होंने कहा कि वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ हरियाणा आने वाले समय में पत्रकारों के लिए बेहद ही कल्याणकारी योजनाएं लेकर आएगा। यह योजना उनके जीवन में बहुत ही लाभदायक सिद्ध होंगी। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। आपको बता दें कि इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्वर्गीय भूपेंद्र चौधरी जी की याद में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके अलावा कोरोना काल में काल का ग्रास बने पत्रकारों के लिए भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की बैठक में हरियाणा से लगभग दो दर्जन पत्रकारों ने भाग लिया।