25 जुलाई 21 रविवार:आज भारत जागरूक नागरिक संगठन ने दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 30 पॉकेट C2 में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए l संगठन की तरफ से अशोक जामुन नीम एवं अन्य प्रकार के पेड़ लगाएं गए
संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि वे जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम वर्षा काल में कराते रहते हैं l परंतु यह वृक्षारोपण कार्यक्रम उन्होंने सांसद विधायक डीडीए एवं जल विभाग के अधिकारियों का ध्यान अविकसित सेक्टर की ओर आकर्षित करने के लिए किया है l
यह सेक्टर बवाना रोड के बिल्कुल पास है फिर भी सरकारों एवं अधिकारियों के अनदेखी एवं विभिन्न विभागों में तालमेल की कमी से यह सेक्टर उपेक्षित एवं वीरान पड़ा है l
यहां सीवर लाइन पानी के लाइन डाले गए हैं परंतु सप्लाई चालू नहीं किया गया है l लोगों ने हिम्मत कर यहां मकान तो बना लिया है lपरंतु डीडीए की जमीन होने के बावजूद भी यहां बुनियादी समस्या पानी बिजली रोड आदि बनी हुई हैl
इस सेक्टर में बसने वाले लोग टैंकर से पानी खरीद कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं l वृक्षारोपण कार्यक्रम भी टैंकर से पानी खरीद कर कराया गया है l डीडीए एवं जल बोर्ड की तरफ से कोई भी सुविधा नहीं हैl यहां तक कि पानी भी मुहैया नहीं कराया जाता है l
आज के कार्यक्रम में शैलेंद्र वर्णवाल खुशी राय वर्णवाल आरिनी जी संजय जी रविंद्र जी रोहित जी जय किशन जी जगदीश जी रेहाना हनान जय किशन जी आदि लोग उपस्थित रहे l
वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद जूस वितरण किया गया