नोएडा 8 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलने वाले आम आदमी पार्टी के यू पी जोड़ो अभियान ने अपने दूसरे पखवाड़े में गति को तेज करते हुए पिछले दो दिनों से लगातार पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चला रहे है इस अभियान में आने वाली महिलाए स्वयं बताती है जब यू पी में अभी केजरीवाल की सरकार है नही फिर भी हम लोगो को दिल्ली जाने के लिए बस में टिकट नही लेना पड़ता है और जब सरकार यू पी में बन जाएगी तब हम लोगो को दिल्ली जैसी सारी सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएगी
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि सदस्यता अभियान के प्रत्येक केन्द्र पर सैकड़ों से ज्यादा लोगो ने पार्टी की सदस्यता ली।सदस्यता अभियान नोएडा प्रभारी पंकज अवाना ने कई अलग अलग टीम बनाकर सुचारू रूप से इस अभियान को गति दे रहे है नोएडा सेक्टर 35 के मोरना गांव में जिला उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने सदस्यता अभियान प्रारंभ किया और सेक्टर 15 में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह ने नेतृत्व किया। सेक्टर 66 के गांव ममूरा में जिला सचिव एडवोकेट पंडित अमित भारद्वाज ने बढ़-चढ़ कर अभियान को आगे बढ़ाया।सेक्टर 75 में नोएडा महानगर के सचिव एडवोकेट दिलीप मिश्रा ने जिम्मेदारी सम्हाली। सेक्टर 44 के सदरपुर गांव और कांशीराम कालोनी में पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंकर चौधरी ने नेतृत्व किया।
सदस्यता अभियान में सहयोग देने वालो में नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन त्यागी, जिला कार्यकारिणी सदस्य जयकिशन जायसवाल,श्रीकांत वैध, दिग्विजय सिंह आदि प्रमुख रहे।इसके अलावा मामूरा में आप की श्रमिक विंग SVS के जिलाध्यक्ष रामजी पांडे के नेतृत्व में डोर टू डोर सदस्यता अभियान चलाया गया ।