PM मोदी का 15 जुलाई को UP दौरा देंगे करोड़ों की सौगात

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को उत्तर प्रदेश स्थित अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री के बहुप्रतीक्षित दौरे के बीच खुद मुख्य सचिव और डीजीपी वाराणसी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. दोनों ने पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल काशी विश्वनाथ मंदिर, संपूर्णानंदर संस्कृत विश्वविद्यालय, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का दौरा किया और सर्किट हाउस में सुरक्षा के मद्देनजर बैठक भी आयोजित की.

कोरोना काल में पीएम मोदी करीब 8 महीने बाद 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान वे करीब 5 से 6 घंटे वाराणसी में बिताएंगे. पीएम मोदी 1,550 करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण भी करेंगे. पीएम 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्य सचिव आरके तिवारी और डीजीपी मुकुंद गोयल वाराणसी पहुंचे.

प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पहले दर्शन करेंगे फिर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्याल में एक छोटी सभा करेंगे. पीएम मोदी सिगरा इलाके में जापान के सहयोग से बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे. दोनों दिग्गज अधिकारियों ने सर्किट हाउस में पीएम मोदी के आगमन की अग्रिम तैयारियों के मद्देनजर मीटिंग भी की.