नोएडा आज समाजवादी पार्टी का एक मंत्रिमंडल नगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी से मिलकर सेवन एक्स सोसाइटी के बीच खेल का मैदान, स्पोर्ट्स कांपलेक्स पार्कों में यूरिनल की व्यवस्था एवं सेक्टर 74 में टूटे क्रिकेट पिच को दोबारा मरम्मत कराने की मांग की l
उपाध्यक्ष शैलेंद्र बरनवाल ने बताया कि प्राधिकरण के द्वारा कुछ दिन पहले सेक्टर 74 में बने क्रिकेट पिच को तोड़ दिया गया है इस पिच पर 7x सोसाइटी के बच्चे क्रिकेट खेलते थेl यह क्रिकेट पिच सालों पहले बना था,क्रिकेट पिच टूटने से बच्चे मायूस हैं l 7x सेक्टर में कहीं ऐसा जगह नहीं है जहां बच्चे खेल सकेl उन्होंने कहा कुछ सेक्टरों में एंक्रोचमेंट हटाया गया है कुछ भूखंड खाली हुए हैं वहां पर अथॉरिटी बच्चों एवं युवाओं के लिए स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स एवं खेल का मैदान बना सकती है l
उन्होंने पार्क में यूरिनल की समस्या को उठाया l सेक्टर 74 के अथॉरिटी पार्क में प्रतिदिन सैकड़ों लोग टहलने एवं ओपन जिम से व्यायाम करने आते हैं परंतु यहां पर कोई यूरिनल नहीं होने के कारण लोगों को विशेषकर बुजुर्गों महिलाओं एवं बच्चों को काफी परेशानी होती है l उन्होंने पार्क में फाउंटेन बनाने की मांग की l जिससे पार्क की खूबसूरती और बढ़ जाए l
सीईओ ने कहां कि सेक्टर 74 के ग्रीन बेल्ट में टूटे क्रिकेट पिच की जगह समतल बना दी जाएगी और उस पर घास लगा दी जाएगी इस पर बच्चे आराम से खेल सकते हैं परंतु प्राधिकरण किसी भी प्रकार की पक्का निर्माण नहीं कराएगी l
पार्क में यूरिनल बनाने की प्रक्रिया पर आदेश जारी हो गया है l
परंतु स्पोर्ट्स कांप्लेक्स एवं खेल के मैदान बनाने पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया l
प्रतिनिधिमंडल के गौरव यादव ने सेक्टर 71 के पार्क की साफ-सफाई की समस्या उठाया जिसे ओएसडी इंदु प्रकाश जी ने तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए l
प्रतिनिधिमंडल में नगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र बरनवाल गौरव यादव एवं सेक्टर 55 के महासचिव कुलदीप शर्मा उपस्थित रहे