noidaभारत जागरूक नागरिक संगठन ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

आज भारत जागरूक नागरिक संगठन ने कोरोना काल में मरे व्यक्तियों की आत्मा की शांति सम्मान एवं स्मरण के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम नोएडा के सेक्टर 74 के पार्क में कराया l
संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा की हर साल वे वर्षा काल में वृक्षारोपण कार्यक्रम हरियाली ऑक्सीजन एवं शीतलता बढ़ाने तथा प्रदूषण कम करने के लिए कराते हैं l

इस बार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री सुनील चौधरी जी का मार्गदर्शन मिला और कार्यक्रम कोरोना काल में मृतक व्यक्तियों के सम्मान एवं यादगार में वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया l कोरोना काल में नोएडा शहर में बहुत सारे व्यक्तियों की अकाल मृत्यु हुई है l जिसमें हर उम्र के लोग शामिल थे l सुनील चौधरी जी ने कहा कि
समाजवादी पार्टी इस प्रकार के कार्यक्रम नोएडा के हर हिस्से में कराएगी l
इस कार्यक्रम में आंवला जामुन शहतूत एवं कई प्रकार के फूल के पौधे लगाए गए l पौधे के आगे कोरोना काल में मृतक व्यक्ति के नेम प्लेट उनके परिवार के सदस्यों द्वारा लगाया गया जिसमें उनका नाम उनके सोसाइटी का नाम एवं सेक्टर अंकित किया हुआ है l

इस कार्यक्रम में विभिन्न सोसाइटी के लोग बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण किया एवं अपने इष्ट जनों को याद किया l
आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ एवं निवर्तमान विधायक प्रत्याशी सुनील चौधरी जी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष दीपक विग शैलेंद्र वर्णवाल गौरव यादव सत्येंद्र पाल प्रशांत कुशवाहा विभूति सक्सेना उर्मिला चौधरी खुशी राय वर्णवाल आरिनी मधुमिता कैलाश जी अनीता सिंह अल्पना अनुदीप अंकुर गर्ग आदि बड़ी संख्या में सोसाइटी के लोग उपस्थित रहे l

पौधे जिन दिवंगत आत्माओं के नाम पर लगाएं गए उनका नाम सुधीर चंद्र राय धर्मेंद्र सिंह तूलिका अग्रवाल परमजीत सिंह डॉक्टर डीएन वर्मा दिनेश कुमार जैन राजेश कुमार दास हैl
कार्यक्रम के उपरांत जूस एवं बिस्किट का वितरण किया गया l