ND हेल्थ चेकअप व रक्तदान शिविर का आयोजन

नई दिल्ली। (योगराज शर्मा) वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन और कीरत सिंह कोहली की तरफ से आज पूर्वी दिल्ली के लक्षमी नगर में एक हेल्थ चेकअप केंप लगाया गया। जहां पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल, शाहदरा दक्षिणी जोन की चेयरपर्सन व निमग पार्षद हिमांशी जैन व जागो पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष चमनजीत सिंह को वर्ल्ड करोना वारियर्स अवार्डस 2021 से सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया। हेल्थ चेकअप कैंप ने आंखों, बीपी, शूगर, आदि की जांच के साथ दवाओं का वितरण किया गया। डब्लूएचआरओ के चेयरमैन योगराज शर्मा ने इन नेताओं को सम्मानित किया । इस मौके पर विधायक अजय वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव व राजीव निशाना के साथ समाजसेवी गुरमीत सिंह कोहली  व कीरत सिंह कोहली भी मौजूद थे। 
योगराज शर्मा ने इस मौके पर अपने संबोधन मे कहा कि स्वास्थ्य हमारा मौलिक अधिकार है। जिसके लिए सरकार और सामाजिक संगठनो को लगातार मिल कर काम करना चाहिए। उन्होने कहा कि ऐसे मे जब करोनाकाल से देश गुजर रहा है और तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, ऐसे में कीरत सिंह कोहली जैसे युवाओं को आगे आने की जरुरत है। डब्लूएचआरओ हमेशा सबके साथ मिलकर देश समाज और मानवता की सेवा के इस कार्य में साथ रहता है।