बदायूँ आज दिनांक 04-07-2021 दिन रविवार माह के प्रथम रविवार को जगतखण्ड,बदायूँ की खण्ड कार्यकारणी की बैठक हुई जिसमें श्री गुरू पूजन की चार चरणो की योजना रचना व खण्ड मे लगने वाले अक्टूबर मास के प्राथमिक शिक्षा वर्ग के स्थान और शिक्षकों की व्यवस्था के बारे मे चर्चा हुई ।साथ ही खण्ड का पूर्ण गणवेश मे एकत्रीकरण गुलडिया सतीश चन्द्र सिंह इण्टर कालेज मे सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम मे पूरी खण्ड कार्यकारणी,मण्डल कार्यवाह जिला के धर्म जागरण प्रमुख श्रीमान गोविन्द जी राणा,जिला सह प्रचार प्रमुख श्री संजीव जी और सौरभ तिवारी जी भाई साहब रहे।खण्ड के बोद्धिक प्रमुख श्रीमान घनश्याम सिंह जी का पाथेय प्राप्त हुआ। वक्ता ने संघ की स्थापना का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए गणवेश के महत्व पर प्रकाश डाला ।बौद्धिक प्रमुख ने कहा कि संघ की शाखा मानव निर्माण की कार्यशाला है और गणवेश हमारी पहिचान है। मुख्य शिक्षक श्रीमान दिनेशजी भाई साहब ने शारीरिक विभाग मे तिष्ठ योग करवाये।खण्ड कार्यवाह श्री केशवजी ने खण्ड मे होने वाले श्री गुरू पूजन कार्यक्रम का लक्ष्य निर्धारित कर योजनाबद्ध तरीके से निष्ठापूर्वक कार्य करने का आग्रह किया।
खण्ड प्रचारक श्रीमान मदनलाल शास्त्री ने सभी आदरणीय स्वयंसेवक बन्धुओ से कार्य समय से पूर्ण करने का निवेदन किया।कार्यक्रम में पूर्ण गणवेश वाले स्वयंसेवकों की संख्या 60 रही।