अवैध हथियारों के जखीरे के साथ दो गिरफ्तार


हल्द्वानी- नैनीताल जिले में अपराधिक मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से इस प्रकार के कार्य पुलिस प्रशासन के लिए सिर दर्द का कारण बन चुका है बता दे कि हल्द्वानी में एसएसपी कार्यालय में  एसपी अपराध एवं यातायात नैनीताल देवेंद्र सिंह पींचा ने बताया कि क्षेत्र अधिकारी लाल कुआं के दिशा निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लाल कुआं के नेतृत्व में एस आई अजेंद्र प्रसाद कॉन्स्टेबल अनिल कुमार व कॉन्स्टेबल सतनाम सिंह एवं नैनीताल एसओजी टीम को मुखबिर के द्वारा अवैध अस्लाह की तस्करी की सूचना मिली जिसके बाद एसओजी और पुलिस टीम के द्वारा लाल कुआं के पुराना चेक पोस्ट सुभाषनगर पर चेकिंग अभियान चालू कर दिया गया और एसओजी के साथ मौजूद मुखबीर की सूचना पर किच्छा से आने वाली दिल्ली नंबर की संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी तभी किच्छा की तरफ से दिल्ली नंबर की एक टाटा सूमो DL3CAC-8442 गाड़ी आ रही थी जिसको मुखबिर के द्वारा देखने पर उसने बताया कि यह वही गाड़ी है जिसमें तस्करी का सामान दिया जा रहा है जिसके बाद पुलिस के द्वारा गाड़ी को रोक कर और उसे पूरी तरह घेरकर गाड़ी के अंदर ही ड्राइविंग सीट व उसके बगल में बैठे दोनों व्यक्तियों को पुलिस के द्वारा अपने अनुभव और ट्रेनिंग में सिखाया गया तरीकों के द्वारा दबोच लिया गया जिसके बाद दोनों अभियुक्तों  जिसमें एक व्यक्ति जो ड्राइविंग सीट पर गाड़ी चला रहा था अभियुक्त का नाम संजीव कुमार यादव उर्फ संजू यादव पुत्र मुनेंद्र सिंह यादव निवासी औरंगाबाद थाना पटियाली जिला कासगंज उत्तर प्रदेश की जब तलाशी ली गई तब उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस  315 बोर बरामद हुए और दूसरे दबोचे गए व्यक्ति ने अपना नाम सुरजीत पुत्र बुद्ध पाल सिंह निवासी ग्राम बरईपुर थाना पटियाली जिला कासगंज उत्तर प्रदेश बताया जिसके हाथ में पकड़े फिरोजी रंग के बैग के अंदर 7 अद्द पिस्टल के साथ मैगजीन व एक अतिरिक्त मैगजीन बरामद हुई जिसके बाद पुलिस के द्वारा पूछताछ में इन व्यक्तियों ने बताया कि यह अस्लाह हमने भरगेन पटियाली कासगंज उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाए हैं जिसे हम हल्द्वानी में अमित नाम के व्यक्ति को बेचने के लिए ले जा रहे थे जिसको लेकर अमित परसों भी हमसे मिलने कासगंज आया था जिसके बाद अभियुक्त गण से मिले बरामद सामान को लेकर पुलिस ने बरामदगी के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है और अभियुक्त संजीव कुमार संजू यादव के खिलाफ एफ आई आर नंबर 228/21 धारा 25 आयुध अधिनियम और सुरजीत पुत्र बुद्ध पाल के खिलाफ एफ आई आर नंबर 229/21 धारा 25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और गाड़ी टाटा सूमो को मोटर वाहन के अंतर्गत अलग से सीज किया गया है जिसके बाद अभियुक्त गणों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, पुलिस टीम में एसएचओ संजय कुमार, एसआई अजेंद्र प्रसाद, कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, कॉन्स्टेबल सतनाम सिंह थे, एवं  एसओजी टीम में एसओजी इंचार्ज सुधीर कुमार,हेड कांस्टेबल दीपक अरोड़ा, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र चौहान, कांस्टेबल जितेंद्र चौहान, कॉन्स्टेबल कुंदन  कठायत, कॉन्स्टेबल त्रिलोक रौतेला कॉन्स्टेबल चंदन नेगी और साथ ही एफ आर आई लिखने वाली टीम में हेड कॉन्स्टेबल नीरज सिंघल कॉन्स्टेबल संजीव कुमार थे जानकारी के अनुसार बता दे कि एसपी क्राइम देवेंद्र सिंह पींचा ने बताया कि दोनों अपराधी कासगंज उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और नैनीताल पुलिस के द्वारा कासगंज पुलिस से इस मामले में पूर्ण जानकारी ली जाएगी और अब तक की बड़ी वारदात बताई जा रही है।