नोएडा यू पी जोड़ो अभियान के तहत आज दिनांक 18 जुलाई को गौतमबुद्ध जिले के जेवर विधानसभा क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में व दनकौर कस्बे के अट्टा फतेहपुर गांव व कादलपुर गाँव मे सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ बिल्लू भाटी ने किया इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन की सहमति से जेवर विधानसभा के अध्यक्ष मुकेश प्रधान ने मुकेश चोरौली को जेवर विधानसभा का सचिव मनोनीत किया व युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ ने नदीम को युवा प्रकोष्ठ का जेवर अध्यक्ष मनोनीत किया।अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी ने रहीस ठाकुर को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में जेवर का अध्यक्ष व खालिद जायसवाल तथा इंतज़ार सोलंकी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी से लोग जुड़ते ही जा रहे है। और वो दिन दूर नही जब दिल्ली मॉडल उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता जेवर अध्यक्ष व जेवर के सदस्यता अभियान प्रभारी मुकेश प्रधान ने और मंच संचालन जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने किया।
प्रदेश सचिव अशोक कमांडो ने दिल्ली मॉडल की विस्तार से चर्चा करते हुये लोगो को संबोधित किया।जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल चेंची व उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा व समयवीर सिंह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी,युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ व संजय तुगलपुर ने भी अपने विचार रखे। सभी कार्यक्रमो में जिला सचिव हर्षित श्रीवास्तव, यामीन अंसारी,पूनम प्रधान,बाबू भाई एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने इस अभियान में भाग लिया
पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि नोएडा में व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता एवं एस सी /एस टी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के और राजेश उपाध्याय व जिला सचिव पंडित अमित भारद्वाज के नेतृत्व में अभियान को गति दी गयी । पूरे गौतमबुद्ध जिले से लगभग हज़ारो की संख्या में लोगो ने पार्टी की सदस्यता ली