हरियाणा के पूर्वांचल मध्य जॉन के संयोजक अनिल पांडे ने कहा कि जैसा कि एक साधारण सी चर्चा हरियाणा के हर जागरूक परिवार में होती है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,पानी,महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा व सुरक्षा उपलब्ध करवाती है। हरियाणा सरकार पर कटाक्ष करते हुये आम आदमी पार्टी हरियाणा के नेता व मध्यहरियाणा संयोजक (पूर्वांचल) अनिल पाण्डेय ने खट्टर सरकार को बिजली लूटने वाली सत्ता बताया। उन्होंने कहा कि BJP यानी खट्टर सरकार निरन्तर हरियाणा की जनता को लूटती रही है। लेकिन सिर्फ बिजली बिल पर प्रकाश डालते हुये कहना चाहूँगा कि यदि आम आदमी पार्टी दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त व 400 यूनिट तक बिजली हाफ हर परिवार को दे सकती है तो BJP सरकार हरियाणा में क्यों नहीं दे सकती। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बिजली माफ़ियागर्दी, फ्री बिजली देने के बावजूद भी खत्म हुई है और दिल्ली सरकार का बिजली विभाग फायदे में है। वहीं हर मकान,दुकान से हजारों, लाखों रुपये बिजली का बिल वसूली करने वाली खट्टर सरकार का बिजली महकमा क्यों घाटे में रहता है। खट्टर सरकार को गरीब,मजदूर,किसान व आम आदमी से कोई मोहब्बत नहीं। इन्हें तो हर महकमें से हजारों करोड़ रुपये वसूली चाहिये। हरियाणा में बिजली विभाग क्या हर विभाग पर नजर डालिये हर जगह भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। फ़िलहाल आज हम सिर्फ बिजली के ऊपर बात करेंगे। अनिल पाण्डेय ने खट्टर सरकार को निशाने पर लेटे हुये कहा कि यदि खट्टर सरकार ने जल्द से जल्द बिजली पर जनहित निर्णय नहीं लिया तो हम आंदोलन करेंगे और इस लुटेरी, बहरी और कुम्भकर्णी सत्ता का पतन करने के लिये जनता को जगायेंगे। आम आदमी पार्टी जनता के हित में प्रयत्नशील है और हरियाणा की जनता केजरीवाल सरकार के कार्यों से पूर्ण रूपेण सहमत भी है। हरियाणा की जनता अब शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,रोजगार ,किसान-मजदूर-महिला सम्मान के लिये तैयार है। वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा की जनता अपने अधिकार के लिये दिल्ली जैसी ईमानदार सरकार का चयन करेगी और अमन,चयन,भाईचारा से सराबोर हरियाणा का निर्माण करेगी।