आनंद बाबा
कानपुर। बर्रा थाना अंतर्गत गुजैनी चौकी क्षेत्र के बिहारी पुरवा मे अधूरी पानी की टंकी के पास बने हाते में रहने वाले मजदूर के 14 वर्षीय बेटे ने उसी हाते में रहने वाले दूसरे मजदूर की 5 वर्षीय मासूम के संग दिया दुष्कर्म की घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार आरोपीत किशोर अपने पिता व तीन भाइयों संग हाते में बने एक कमरे में रहता है तो पीड़िता मासूम भी उसी हाते मे बने दूसरे कमरे में अपने पिता माता और 2 साल के छोटे भाई संग रहती है। आरोपित के पिता और भाई मजदूरी का काम करते हैं और पीड़िता के पिता भी मजदूरी का काम करते हैं जो लोग रोज की तरह अपने अपने काम पर गए थे और मासूम अपनी मां और भाई संग कमरे पर थी। और आरोपित अपने कमरे मे अकेला था जिसने मासूम को अपने कमरे मे कैरम बोर्ड खेलने के बहाने उसे अपने कमरे में बुलाया और कमरा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। दुष्कर्म के बाद मासूम दौड़ते हुए अपनी मां के पास गई और उन्हें अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया जिसे सुनते ही मां बौखला गई और हेल्पलाइन नंबर 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी जिसकी सूचना पाकर घटनाक्रम में पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और मासूम को मेडिकल के लिए भेजा
आनन्द बाबा