गोविंद राणा/कोविड-19 महामारी से जूझ रहे पूरे देश में जहां एक तरफ हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ टीम गंगा समग्र जन समुदाय के बीच जाकर निरंतर गंगा घाट के किनारे रहने वाले लोगों को राहत पहुंचाने में लगी हुई है । गंगा समग्र कीराष्ट्रीय कार्यकारिणी के आवाह्न पर ब्रज क्षेत्र के संयोजक राधा कृष्ण जी ने कहा की गंगा की सेवा में लगे हुए लोग जो कि गंगा पर ही अपनी आजीविका के लिए आश्रित है गंगा समग्र की टीम उनकी मदद पर लगे। सह संयोजक रवि शरण सिंह ने कहा की गंगा पर पंडा पुजारी केवट आदि वहां पर आने जाने वाले गंगा भक्तों के द्वारा दान आदि से ही अपना जीवन यापन करते हैं लॉक डाउन की स्थिति में इस समय गंगा स्नानार्थियों का आना-जाना लगभग बंद सा है अतः गंगा समग्र उन तक राहत सामग्री पहुंचाने में सेवा भाव में लगे। ब्रज क्षेत्र के सदस्य राकेश पांडे जी ,सीमा चौहान ने गंगा के घाट पर वहां के दुकानदार आदि की लिस्ट बनाकर के सामग्री को बंटवाने में सहयोग करा। म्याऊं के गंगा समग्र से जुड़े हुए ओमेंद्र प्रताप सिंह अभय प्रताप सिंह ने अटैना घाट पर जाकर के गरीब और कमजोर वर्ग के गंगा पर आश्रितों तक राहत सामग्री पहुंचाई । बदायूं के कछला घाट पर अशोक तोमर जी जिला संयोजक बदायूं अमित तोमर जिला सहसंयोजक बदायूं नीरज शर्मा बदायूं के गंगा समग्र के सदस्य आदि सभी ने सेवा भाव के साथ उन सभी दुकानदार केवट पंडा पुजारी नाई फल फूल विक्रेता आदि को खाद्य सामग्री पहुंचा कर राहत पहुंचाने का कार्य किया।