दिलीपपुर व्यूरो:पति की लंबी आयु और सुख शांति को लेकर महिलाओं ने गुरुवार को वट सावित्री का व्रत किया गया जिसमें। महिलाओं द्वारा सोलह श्रृंगार कर मंगल गीत गाते हुए दिलीपपुर पाण्डेय पुरवा के प्राचीन बरगद वृक्ष के पास पहुंचकर पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना की गई।महिलाओं ने प्राकृतिक वातावरण मे आक्सीजन के लिए बरगद पीपल नीम का पौधा लगाकर लोगो को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । ऐसी मान्यता है कि वट सावित्री अमावस्या के दिन सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी पुराणों के अनुसार वट वृक्ष मे ब्रह्मा विष्णु महेश तीनों देव का वास होता है बरगद वृक्ष के चारो ओर घूमकर सौभाग्यवती स्त्रियां रक्षा सूत्र बांधकर सुख समृद्धि पति के लंबी आयु की कामना करती हैं। सामूहिक पूजा-अनुष्ठान के आयोजन से भक्ति की धारा बह रही थी। पुरोहित द्वारा कथा के वाचन से भक्तिमय वातावरण बन गया था। दिलीपपुर क्षेत्र के आस पास गांवों की महिलाएं पूजा मे शामिल हुईं ।