Noidaशराब माफिया गिरफ्तार, मिलावटी शराब बनाने का समान बरामद

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में अवैध और मिलावटी शराब पीने से हुई लोगों की मौत के मातम का शोर भी अभी थमा नहीं है लेकिन गौतम बुध नगर में मिलावटी शराब का कारोबार करने वाले माफिया सक्रिय हो गए हैं। जिला आबकारी विभाग और जेवर कोतवाली के टॉप टेन बदमाशो की  सूची में शामिल शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है उसके कब्जे से भारी मात्रा  अंग्रेजी शराब और मिलावटी शराब बनाने का समान और 20 लीटर मिलावटी बरामद की है। 

पुलिस की गिरफ्त में है शराब माफिया इमरान उर्फ राजू बाबा को आबकारी विभाग और पुलिस ने अवैध शराब के के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जेवर की निर्माणाधीन आरआर साईट की टंकी के पीछे से मिलावटी शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है।  एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि इमरान उर्फ राजा बाबू कोतवाली जेवर से घोषित टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल है और इमरान उर्फ राजा बाबू को पुलिस ने रंगे हाथ मिलावटी शराब बनाते हुए 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।  

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि इमरान राजा बाबू एक शातिर किशन का शराब माफिया है और उसके खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में अवैध शराब के कारोबार करने के खिलाफ 19 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 96 पव्वे अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमियों, 108 पव्वे खाली, 500 ग्राम यूरिया, 200 ग्राम नौसादर, प्लास्टिक की जैरीकैन में करीब 20 लीटर मिलावटी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।