नोएडा आज दिनांक 30 जून 2021 को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर व महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन के नेतृत्व मे देश मे पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों व खाद्यान्न की चीजों मे हो रही बेहताशा वृद्धि व भाजपा की कुव्यवस्था के खिलाफ नोएडा सेक्टर 18 बीकानेर कट से लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला ,विरोध मार्च को पुलिस द्वारा रोके जाने पर कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए बाद मे राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि विश्व बाजार मे कच्चे तेल के कीमतें कम होने के बाद भी सरकार द्वारा कोई राहत नही दी जा रही है ।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि कोरोना महामारी ने वैसे ही सब को बर्बाद कर दिया है ऐसे मे सरकार द्वारा तेल व खाद्य पदार्थ की बढ़ी कीमतें जले पर नमक छिड़कने का कार्य कर रही है ।
महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ने कहा कि महामारी के समय प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ होनी चाहिए और स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लेना चाहिए नही तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी
विरोध मार्च मे मुख्य रूप से युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला,पूर्व अध्यक्ष विनोद पांडेय,पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव,उपाध्यक्ष ललित अवाना, किसान अध्यक्ष गौतम अवाना,प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग रामकुमार तंवर,अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव लियाकत चौधरी ,पीसीसी सतेंदर शर्मा ,अनिल यादव ,पीसीसी अशोक शर्मा ,अल्पसंख्यक जिला चैयरमैन दानिश सैफी,प्रवक्ता पवन शर्मा ,महिला अध्यक्ष उषा शर्मा,दया शंकर पांडेय ,बीरो देवी,यतेंद्र शर्मा,इंदरजीत तिवारी, विक्रम चौधरी ,,उपदेश श्रीवास्तव,रिजवान चौधरी ,जावेद खान ,सोवि यादव,जीतू शर्मा,,साकिर सैफी,राजन बिष्ट ,हरेंद्र शर्मा,रामकुमार शर्मा,डॉ इमरान सुबेर,डॉ सीमा,अशरफ ,राजन बिष्ट ,सलोनी सोलंकी ,पूजा गुप्ता ,ज्योतिपाल ,अशरफ ,अली मोहमद ,परवेज ,जीशान,कमरुद्दीन, इकरार ,ताहिर ,इरफान,जहांगीर ,सोनू ,सरीफ,लाला गुज्जर ,अरुण नागर ,मोहित गुज्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।