नोएडा, कोरोना महामारी के चलते असंगठित क्षेत्र के कामगारों का काम धंधा बुरी तरह प्रभावित हुआ है और उनके सामने भोजन का गंभीर संकट बना हुआ है ऐसे ही जरूरतमंद परिवारों की राशन देकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी मदद करने का प्रयास कर रही है रविवार 13 जून 2021 को भी सीपीआईएम नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, चंदा बेगम ने बहलोलपुर व चौटपुर कॉलोनी सेक्टर- 63, नोएडा के जरूरतमंद दर्जनों परिवारों को राशन की किट देकर मदद किया। राशन किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, व नमक, सरसों का तेल, दाल, मसाले, चाय पत्ती, कोलगेट, बिस्कुट आदि जरूरी सामान शामिल है।
इस अवसर पर माकपा गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में रेहड़ी पटरी लगाने वाले, घरेलू कामगार महिला वर्कर्स, रिक्शा चालक जैसे कार्यों में लगे कामगारों का कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण हुए लॉकडाउन से भोजन का गंभीर संकट बन गया है। हालांकि अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है लेकिन अभी भी रोज कमाने खाने वालों की आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की ओर से हम कुछ मदद करने का प्रयास कर रहे हैं तथा इसी तरह अन्य पार्टी व संगठनों के लोग भी अपने अपने स्तर से मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह सीमित है और जरूरतमंदों की संख्या बहुत अधिक है ऐसे समय में सरकार को बड़े स्तर पर ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए थी लेकिन सरकार सिर्फ घोषणा ही कर रही है नीचे उसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी बिना राशन कार्ड धारकों को राशन का वितरण नहीं हुआ है और ना ही असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीकरण कर उन्हें कोई आर्थिक मदद नहीं दी गई है जबकि सरकार से लगातार मदद की मांग की जा रही है उन्होंने सरकार से मांग किया कि कोरोना महामारी के दौर में बुरी तरह से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए सरकार योजना बनाकर मदद करें।