धौरहरा खीरी।* पुलिस विभाग एक ऐसा विभाग है जिसपे हम सभी को नाज है और होना भी चाहिए क्योंकि हम अपने घरों में उन्ही के वजह से चैन से सोते है।
कुछ खाकीधारी तो अपना फर्ज बखूबी निभाते है मगर कुछ अपने गलत कारनामों के चलते बदनाम भी होते है।
आज हम एक ऐसे खाकीधारी के बारे में आपको बताएंगे जिसने अपनी पूरी नौकरी सत्यनिष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाई तो वही अपराधियों की जुर्म की दुनिया मे हलचल सी मचा दी।
जी हाँ हम बात कर रहे जनपद खीरी के धौरहरा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी(सीओ) टीएन दुबे की जो अपनी नेक कार्यप्रणाली के चलते आये दिन शोषलमीडिया से प्रिंट मीडिया पर छाए रहते है।
उनका मानना है कि सब कुछ माफ किया जा सकता है मगर अपराध को नही क्योंकि जबतक अपराध की सजा नही मिलती तब तक उसका प्रायश्चित नही होता।
जब सीओ टीएन दुबे ने धौरहरा क्षेत्र का कार्यभार संभाला तो उन्होंने शख्त लहजे में अपराध की दुनिया मे रहने वालों के लिए चेतावनी दी थी कि सुधर जाओ वर्ना खैर नही।
आपको बता दें कि टीएन दुबे की मुस्तेदी से धौरहरा क्षेत्र में शराब माफियाओं में भी हड़कंप सा मचा है और आये दिन भारी मात्रा में शराब बरामद कर लहन नष्ट किया जाता है।