बदायूं के सभी ब्लाक के नेहरू युवा केन्द्र के nyvks ने योगा दिवस मनाया गया और गांव के लोगो पर भी करवाया गया डॉ दिनेश यादव रावेंद्र सिंह यादव ठाकुर अनुज प्रताप सिंह ठाकुर प्रदीप सिंह ठाकुर रामू सिंह मनोज यादव
संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस मनाने का प्रस्ताव दिया जिसे मात्र 90 दिनों में 177 देशों ने समर्थन दे दिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ही चुना गया क्योंकि 21 जून सबसे बड़ा दिन होता है इसलिए इस दिन योग करने से मनुष्य को दीर्घायु प्राप्त होती है इससे मानसिक शारीरिक संतुलन भी बहुत अच्छा होता है आप सभी मित्रों को यह जानकर उल्लास होगा कि योगा डे 21 जून को मनाया जा रहा है योगा से हम सभी स्वस्थ रहते हैं और हमें बीमारियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है हमें अपने बुजुर्ग और बूढ़े माता-पिता को और समाज के सभी एडल्ट लोगों को योग करने की सलाह देनी चाहिए जो कि 40 वर्ष के बाद बीमारियां देखी गई हैं उनसे हमें निजात प्राप्त हो सके जैसे मोटापा शारीरिक और चेहरे पर सोजी यह सभी बीमारियों के लक्षण होते हैं फेफड़ों की बीमारी खून का गाढ़ा होना हार्ट अटैक डाइजेस्टिव संबंधित बीमारियां अक्सर हम अपने समाज के लोगों में देख रहे हैं यदि हम योगा करें तो इन बीमारियों से भी छुटकारा मिल सकता है और यदि समय रहते पेट को योगा कपालभाती अलोम विलोम ,हल्के योगासन ,हलासन ,पद्मासन शीर्षासन चक्रासन गो मुक्त आसन किए जाएं तो हम स्वस्थ रह सकते हैं और अपने शरीर को बीमारियों से बचा सकते हैं योग हमें सिखाता है कि समय पर उठे समय समय पर खाएं और समय पर स्नान करें यह सभी समझ भी योगा से पैदा की जा सकती है करोना महामारी के चलते हम बच्चों को घर पर भी योगा करा सकते हैं हमने योगा करा कर घर पर ही समय का सदुपयोग किया फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी जैसे एक्टर और एक्ट्रेस भी हमें टीवी पर बताते हैं कि योगा हमारे लिए कितना आवश्यक है बाबा रामदेव तो स्वयं हरिद्वार में योग विद्यापीठ चलाते हैं जिनके प्रोग्राम समय-समय पर टीवी पर प्रस्तावित होते हैं स्वामी विवेकानंद जी ने भी स्वयं लिखा है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है इन्हीं शब्दों के साथ मैं फिर गुजारिश करता हूं कि योग करें स्वस्थ रहें ।
और लोगो ने योगा दिवस मनाया डा दिनेश यादव रावेंद्र सिंह यादव ठाकुर अनुज प्रताप सिंह ठाकुर प्रदीप सिंह ठाकुर रामू सिंह लोगो ने आपने आपने गांव में सभी लोगो ने योगा करवाया