विक्रम पांडे/नोएडा एक्सप्रेसवे और महामाया से दिल्ली जाने वाले सड़क पर भीषण लंबा जाम लगा हुआ है। लोग घंटों जाम में फंसे हुए हैं, भीषण गर्मी ने जाम में फंसे लोगो की मुसीबते बढ़ा दी है। 3 किलोमीटर लंबे भीषण जाम और गर्मी के बीच लोग हलकान हो रहे हैं। ट्रेफिक पुलिस का कहना की यह जाम नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रक और कार के खराब होने के कारण लगा है। ट्रैफिक पुलिस इन वाहनों को हटाकर जाम को खुलवाने में जुटी है।
लॉकडाउन में लगातार खाली सड़के देखने के के आदी हो चुके नोएडावासियों को बहुत दिन बाद इस प्रकार के जाम का सामना करना पड़ा है। यह नजारा है फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे से होकर दिल्ली जाने वाली नोएडा एक्सप्रेस पर लगा है जहां पर वाहनों की लंबी कतार देखी जा सकती है। यह कतारे 3 किलोमीटर से ज्यादा लंबी है और लोग भीषण जाम और गर्मी के बीच हलकान हो रहे हैं। जाम की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई है और खराब हुए ट्रक और कार को हटाया जा रहा है जिससे कि जाम खोला जा सके। जून का महीना होने के कारण सूरज की तपिश काफी बढ़ी हुई है जिसके कारण जाम में फंसे बच्चे बुजुर्गो को काफी पेशानी हो रही है और वे जाम के खुलने का इंतजार करते नज़र आ रहे है।