बदायंू: ग्राम दबिहारी में जयगुरूदेव का एक दिनी सत्संग हुआ। दूर दराज से आए साधु-संतों और श्रद्धावानों ने समाज में फैली बुराईयों, अंधविश्वासों से दूर रहने का संदेश दिया। युवाओं ने नशा न करने का संकल्प भी लिया।
जयगुरूदेव के शिष्य कौशल कुमार ने कहा कि मनुष्य का संयमित जीवन खुशहाली भरा होता है। अपने अंदर की बुराईयों का त्याग कर अच्छाईयों को ग्रहण करें और महानतम बनें।
निर्मल गंगा जन अभियान के सुखपाल शर्मा ने कहा कि श्रेष्ठ चिंतन व्यक्ति को उदात्त और महान बनाता है। अच्छा सोंचे और समाजसेवा के कार्यों में रूचि लें।
जयगुरूदेव के शिष्य जगपाल ने कहा जीवन को प्रखर बनाने के लिए सात्विक भोजन करें। हमेशा मर्यादित जीवन जिएं। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि श्रेष्ठ संस्कारों से ही मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवरण होता है। युवाओं ने नशीले पदार्थों का सेवन न करने का संकल्प लिया। इस मौके पर कौशल कुमार, सुखपाल शर्मा, जगपाल, राजवीर, गोमिदराम, कोमिलराम, ओमपाल, प्रेमराज, मथुरा प्रसाद, हरवीर, संजीव आदि मौजूद रहे।